बदायूँ (सू0वि0)। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा 09 जून, 2021 को सामाजिक सुरक्षा पोर्टल का शुभारम्भ किया है, जिसके अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के 45 प्रकार के कामगारों को उ0प्र0 सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट यूपीएसएसबी डाॅट इन पर आॅनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण शुल्क 60/-(रू0 10/-पंजीकरण शुल्क एवं पांच बर्ष के लिये रू0 10/-प्रतिवर्ष की दर से अंशदान) जमा करना होगा। पंजीकरण को कामगार को अपना आधार कार्ड एवं नामिनी का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं एक फोटो के साथ बोर्ड के पोर्टल पर सीधे आॅनलाइन पंजीकरण एवं जनसेवा केन्द्र अथवा कार्यालय के माध्यम से शत् प्रतिशत पंजीकरण कराए।
उ0प्र0 सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित कर्मकारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दुर्घटनावश मृत्यु होने अथवा दिव्यांगता होने की दशा मे अधिकतम धनराशि रू0 02 लाख की आर्थिक सहायता देय होगी तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कामगारों एवं उनके परिजनों को रू0 05 लाख तक का कैशलेश इलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
पंजीकरण हेतु निम्नलिखित 45 प्रकार के कामगारों को शामिल किया गया है यथा दर्जी, माली, बुनकर, नाई, रिक्शा चालक,घरेलू कामगार एवं कूड़ा वीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाले, फल सब्जी, फूल विक्रेता, फुटपाथ व्यापार, कुली, मोची, जनरेटर/लाइट उठाने वाले, आटो चालक, साईकिल एवं मोटर साईकिल मिस्त्री, ढोल एवं बाजा बजाने वाले, टैन्ट हाउस पर काम करने वाले एवं कैटरिंग कार्य करने वाले, तांगा बैलगाड़ी चलाने बाले कामगार एवं घरेलू काम करने वाले कामगार, अगरवत्ती कुटीर उद्योग चलाने वाले कार्य, नाव चलाने वाले सूत रंगाई कताई धुनाई करने वाले कामगार चूड़ी बनाने वाले, कपड़े धोने का कार्य करने वाले कामगार, दरी कम्बल जरी का कार्य करने वाले कामगार,चरवाहा, दूध दुहने का कार्य करने वाले एवं अन्य कांच उत्पाद एवं चिकन मीट शाॅप एवं पोल्ड्री फार्म पर कार्य करने वाले कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट यूपीएसएसबी डाॅट इन पर आॅनलाइन पंजीकरण कराकर योजनाओं का हितलाभ प्राप्त कर सकते हैं।