- सहसवान में 8 हजार कायस्थ रहेंगे निर्णायक भूमिका में
- राजनीतिक उपेक्षा के कारण जिस पार्टी की और भी कायस्थ समाज का रुख बदलेगा वहीं बनेगा विधायक
सहसवान (बदायूँ) । कायस्थ समाज की एक अकस्मात बैठक प्रोफेसर (विधि) विक्रम सक्सेना के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सक्सेना एडवोकेट के तहसील गेट आवास पर वरिष्ठ समाजसेवी रायसाहब राधा कृष्ण सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समरेर ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी शिवप्रकाश सक्सेना,एडवोकेट कुलदीप सक्सेना, श्याम बाबू सक्सेना, अतुल फौजी आदि ने अपने विचार रखे कि कायस्थ समाज को भाजपा सहित अन्य पार्टियों में उपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता है जिले स्तर पर भी भाजपा व अन्य पार्टियों में कोई कायस्थ समाज का सदस्य महत्वपूर्ण पद पर आसीन नही किया गया है।
ये विचारविमर्श का विंदु है। कायस्थ समाज ने हमेशा से निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र समर्पित होकर सेवा की है देश की आजादी से लेकर आज तक कायस्थ समाज के व्यक्ति ने ईमानदारी के साथ देशहित मे कार्य किया है। किंतु आज के परिप्रेक्ष में कायस्थ समाज की उच्च स्तर पर ही नही जिले में भी घोर उपेक्षा की है। सर्वण समाज के तौर पर सिर्फ ब्राम्हण क्षत्रीय वैश्य को ही वर्चस्व मिलता है कायस्थों को नही। ये दुर्भाग्य का विषय है।
इसका श्रेय सिर्फ हम कायस्थ समाज की बुद्धजीवी व विरोध न करने राजनेतिक चेतना की कमी आदि का कारण है, इसी क्रम में युवा कायस्थ समाजसेवी एडवोकेट विक्रम सक्सेना ने कहा कि आज का युवा कायस्थ जाग चुका है शांत नही रहेगा अपना हक लेकर रहेगा बदायूं जिले में 45000 हजार की संख्या में हमारा समाज है जो निर्याणक स्थिति में है सहसवान विधानसभा में भी 8000 करीबन की संख्या में कायस्थ समाज का वोट है जिसमे लगभग 3 से 5 मौजूदा और उपविजयी प्रधान/नगरपालिका सभाषद है।
जिस पर वरिष्ठ समाजसेवी रिटायर्ड लेक्चरर रमाकांत सक्सेना,रायसाहब, रजनेश सक्सेना,रिटायर्ड अमीन सुरेश चंद्र सक्सेना, डॉ अनुपम सक्सेना ,संजीव सक्सेना, अतुल फौजी, आदि ने अपनी सहमति दर्ज कीl
नितिन सक्सेना ,सुदीप सक्सेना, निशांत सक्सेना आदि युवा कायस्थ ने अपने विचार रखे। मुख्य अथिति के तौर पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना के आश्वासन पर आगामी बड़ी बैठक के आयोजन की बात की।
अंत मे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धीरज सकसेना जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मै आश्वस्त करता हूँ कि यदि आप आवाज उठाएंगे तो अवश्य इस समाज से बदायूं जिले में एमएल सी के चुनाव में कायस्थ समाज को सर्वोपरि रखा जाएगा। ऒर मैं कायस्थ समाज की ओर से ये आवाज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक अवश्य पहुँचाऊँगा। इस बात का जोरदार समर्थन किया गया।
बैठक मे अबीर सक्सेना, विक्रम सक्सेना, सोनू सक्सेना,सनी सक्सेना,निशांत सक्सेना,ऋषव सक्सेना,अतुल सक्सेना,अक्षत सक्सेना,अभिषेक सक्सेना,अमित सक्सेना,सुनील सक्सेना,सुदेश सक्सेना पूर्व प्रधान उस्मानपुर, संजीव सक्सेना,आदि उपस्थित रहे।