आज दिनांक 2/10/2021 को जिला महिला चिकित्सालय बदायूँ में कायाकल्प पुरस्कार वितरण समाहरोह का आयोजन किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अधिकारी महोदया रही।
कायाकल्प योजना की शुरुआत 15 मई 2015 में की गई थी
कायाकल्प का उद्देश्य:-
1. सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में स्वच्छता, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना।
2. ऐसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित करने और पहचानने के लिए जो स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन करने में अनुकरणीय प्रदर्शन दिखाते हैं.
3.स्वच्छता, स्वच्छता और स्वच्छता से संबंधित प्रदर्शन के चल रहे मूल्यांकन और सहकर्मी समीक्षा की संस्कृति को विकसित करना।.
4. सकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों से जुड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर स्वच्छता से संबंधित टिकाऊ प्रथाओं को बनाने और साझा करने के लिए।
उद्देश्य को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा कायाकल्प योजना की शुरुआत की गयी जिससे चिकित्सालयों में आने वाले सभी मरीजों को गुणवता परक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें l इस योजना के अंतर्गत मानकों को पूरा करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले चिलित्सालय को शासन द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि आवंटन की जाती है l
कायाकल्प योजना में तीन चरण होते हैं l पहले चरण में डिस्ट्रिक्ट कि गुणवता टीम द्वारा चिकित्सालय की गुणवत्ता का मूल्याकंन किया जाता है जिसमे 300 चेक पॉइंट की एक चेकलिस्ट के माध्यम से मूल्यांकन किया जाता है अगर स्कोर 70 प्रतिशत से कम होता है तो गैप एनालिसिस करके गैप को पूर्ण करने के उपरान्त मूल्यांकन किया जाता है और स्कोर 70 प्रतिशत से अधिक हो जाता है तो दूसरे चरण में पीयर असेसमेंट के लिए राज्य स्तर से किसी दूसरे जनपद की टीम को मूल्यांकन करने के लिए भेजकर मूल्यांकन करवाया जाता है इस मूल्यांकन में स्कोर 70 प्रतिशत या उससे अधिक होता है तब चिकित्सालय के तीसरे चरण के मूल्यांकन के लिए राज्य स्तरीय टीम एक्सटर्नल असेसमेंट के लिए आती और बहुत ही वारीकी से चिकित्सालय का मूल्याकन किया जाता है इस मूल्यांकन में अगर चिकित्सालय का स्कोर 70 प्रतिशत या इससे अधिक होता है तब चिकित्सालय कायाकल्प अवार्ड लेने के लिए पात्र हो जाता है l
कायाकल्प योजना के अंतर्गत 7 थीमेटिक एरियाज होते है जिसमें मुख्य l
1 अस्पताल / सुविधा रखरखाव
II. स्वच्छता और स्वच्छता
III. कचरा प्रबंधन
IV. संक्रमण नियंत्रण.
V. समर्थन सेवाएं
VI. स्वच्छता संवर्धन
Vii बियॉन्ड बाउंड्री
मरीज के प्रति डाक्टर , और अन्य स्टाफ का व्यवहार आदि शामिल है l
डा.रेखा रानी चिकित्सा अधीक्षक। जिला महिला चिकित्सालय बदायूँ ने बताया की “ शासकीय चिकित्सालयों में स्वछता और अस्पताल के कचरे के उचित प्रबंधन में यह योजना बहुत कारगार साबित हुई है | इस अवार्ड को पाने के लिए सभी स्टाफ ने मिलकर सहयोग किया है | जिला महिला चिकित्सालय ने वर्ष 2020 -2021 में कायाकल्प में स्टेट के द्वारा विजेता घोषित किया गया था इसी के उपलक्ष्य में स्टाफ को पुरस्कार वितरण किया गया । इस मौके पर CMO,CMS, ACMO, Doctors एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।