कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल एवं मोबाइल एप विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से सेवा प्रदाता एवं सेवामित्रों-कुशल कारीगरों द्वारा समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सेवायें जैसे इलैक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लम्बर, ए0सी0सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, रंगाई पुताई आदि सेवायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
श्रम अनुभाग उ0प्र0सरकार, के शासनादेश के द्वारा समस्त जनपदों के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में होने वाले मेंटीनेंस सम्बंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से ही कराने तथा सेवाप्रदाताओं को ऑनबोर्ड कराने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश जारी किये हैं कि अपने कार्यालयों में मेंटीनेंस सम्बंधी कार्याें को प्राथमिकता के आधार पर सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से ही करायें। कार्यालयों में सेवायें देने वाले वैण्डरों एवं सेवा प्रदाताओं को सेवामित्र पोर्टल पर ऑनबोर्ड कराते हुये उनका नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल तथा उपलब्ध सेवाओं की सूची विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय, कासगंज को अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें। पंजीकरण सम्बंधी किसी भी कठिनाई पर हेल्पलाइन नं0 155330 पर या कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
————