दातागंज (बदायूँ) : उत्तर प्रदेश के जिला बदायूँ के नगर दातागंज कस्वे के मोहल्ला परा में एक बारात में कैसर अली पुत्र मंजूर हसन की लड़की की शादी थी जिसमे सभी मेहमान आये हुए थे जिसमें बदायूं जिले के कस्वा भसराला के साजिद भी अपनी गाड़ी में तीन वच्चों के साथ बारात में शामिल हुए थे साजिद लड़की वालों के घर पर थे और तीनों बच्चे गाड़ी में ही बैठे रहे तभी अचानक गाड़ी लॉक हो गई और उसमें बैठे तीनो बच्चे साजिब पुत्र साजिद उम्र 4 वर्ष आँशिफा उम्र 5 मंतिशा उर्फ भूरी पुत्री राशिद उम्र 3 वर्ष वेहोश की हालत मिली ये देखकर साजिद के होश उड़ गए और आनन फानन में बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों लड़कियों को जिला अस्पताल बदायूँ रैफर कर दिया वही लड़के की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । इस घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह जनकारी लेंने पहुँचे , वही दातागंज उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य व नायव तहसीलदार दातागंज राजकुमार सिंह ने पूरी जनकारी हासिल ली है।तो वही मृतक वच्चे के फूफा सगीर हसन ने पूरी जानकारी दी।
संवाददाता – अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ