सम्वाददाता द्वारा
कासगंज। एन० आर० पब्लिक स्कूल में दिवाली “ग्रीटिंग कार्ड,” “दीप सजाओ” एवं “रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के चारों हाउस के बच्चों ने आकर्षित मनमोहक ग्रीटिंग कार्ड बनाए कक्षा 1 व 2 के छात्रों के द्वारा बनाए गए दिवाली शुभकामनाओं के ग्रीटिंस को समस्त विद्यालय के अध्यापकों द्वारा सराहे गए कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक दीपों को सजाया तथा इसके माध्यम से छात्रों ने सभी नागरिकों से इस दिवाली पर मिट्टी से बने दीपको का ही उपयोग करने का आह्वान किया । रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगों से आकर्षक एवं संदेशात्मक रंगोली जिसमें भाभा हाउस ने सेव गर्ल चाइल्ड एवं सेव द अर्थ रमन हाउस ने नॉलेज इज लाइफ कलाम हाउस से लेट रिलीजन विभाजन ऑफ व्हाट इस दिवाली भाभा हाउस ने स्टाप फॉर डिसाइड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभिन्न हाउस के छात्रों ने अपनी-अपनी रंगोली के माध्यम से समाज को विभिन्न प्रकार के संदेश प्रदान किए विद्यालय की समस्त प्रतियोगिताओं एवं हाउस कोऑर्डिनेटर कुलदीप शर्मा जी ने नेतृत्व में संपन्न हुई । प्रतियोगिता में निरीक्षक की भूमिका विद्यालय के प्रधानाचार्य एस० पी० राजपूत जी ने निभाई प्रतियोगिता के समापन के पश्चात विद्यालय के दिवाली के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें बच्चों ने दिवाली पर भाषण देते हुए दीपावली का महत्व बताया तथा बच्चों ने अपने विचार प्रस्तुत करने के दौरान दीपाली क्यों और कैसे मनाते हैं इस त्यौहार को सभी लोगों को प्रेम एवं सोहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में पटाखे आदि जलाकर दिवाली सेलिब्रेशन किया गया प्रतियोगिता के सम्मान पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक राजपूत जी ने समस्त नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बनाए गए एवं आकर्षक एवं मनोहारी शुभकामना संदेश लिखे हुए ग्रीटिंग कार्ड की जमकर तारीफ की कक्षा 10 के छात्रों के प्रतिभा को सराहा गया तीन से सात कक्षा तक के छात्र-छात्राओं द्वारा दीप सजाओ प्रतियोगिता में दीपों को आकर्षक ढंग से सजाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा बच्चों के द्वारा समस्त भारत वासियों को मिट्टी के बने दीपों को प्रयोग हेतु आह्वाहन की सराहना की ! इस उपलक्ष्य पर सभी अध्यापकों को प्रबंधक द्वारा मिठाई वितरित की गयी तथा सभी को दीपावली की शुभ कामनायें दी तथा विद्यालय के समन्वयक पी. सिंह ने सभी अध्यापकों व् छात्रों को दीपावली की शुभ कामनाएं प्रदान की ।
इस मौके पर कुलदीप शर्मा, पंकज कुमार, पी सिंह, मोहन लाल शर्मा, भूपेंद्र जी, आनंद प्रकाश, संजय उपाध्याय, सचिन मौर्य, श्वेता सिंह, अनामिका वशिष्ठ, प्रियांशी अग्रवाल, पूनम, बबीता राजपूत, गरिमा शर्मा, सुबही जमाल, पी. के पांडे, प्रीति राजपूत, अमित उपाध्याय, सुधीर यादव, अखिलेश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
