कासगंज (सू0वि0) : मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की चयनित 14 बी0सी0 सखियों (बिजनेस करेस्पोंडेंस सखी) को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक खातों से धन निकासी कराने हेतु पॉश मशीनों के साथ ही प्रत्येक को एक एक कैश बाक्स तथा नोट चैकर मशीन का भी वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने, उनकी सुरक्षा, स्वावलम्बन और उत्थान के लिये अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। जनपद में बिजनेस करेस्पोंडेंस सखियों का चयन कर उन्हंे प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज 14 बीसी सखियों को पॉश मशीनें दी गई हैं। जिले में अब तक 52 सखियों को पॉश मशीनें दी जा चुकी हैं। इससे महिलायें स्वयं आत्म निर्भर बनकर अन्य महिलाओं का सहारा बनेंगी।
परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह यादव ने बताया कि आज चन्द्रज्योति, गीता, कु0 निशा, राधा देवी, सोनी देवी, नीलम राठौर, रीता कुमारी, प्रीति, ललिता, अर्चना, मधुवाला, सोनी राठौर, निशा देवी तथा रश्मि को पॉश मशीनें, धन रखने के लिये कैश बाक्स तथा नोट चैक करने की मशीनें प्रदान की गई हैं।