बदायूँ शिखर

बदायूँ: 31 अगस्त। डीएम, एसएसपी के निरीक्षण में डाॅ0 आरके सिंह, डाॅ0 ओम नारायन, डाॅ0 पंकज, डाॅ0 रजनीश, डाॅ0 मु0 हारून एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर आमिर में अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सख्त नाराज़गी व्यक्त करते हुए इनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पंजिकाओं की अवलोकन भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग कर लक्षणिक व्यक्तियों की पहचान करते हुए उनकी जांच कराई जाए। कोविड-19 की जांच बढ़ाई जाये, ताकि लक्षणिक के अनुसार उनका समुचित उपचार एल-1, एल-2 में कराया जा सके। संक्रमित व्यक्ति जहाँ भर्ती हुए है, उनके स्वास्थ्य की जानकारी नियमित रूप से ली जाए। कोविड-19 धनात्मक की सूची टीम को उपलब्ध करायें, जिससे 24 घण्टे के अन्दर ट्रेस आउट कर लक्षण के अनुसार होम आईसोलेशन, एल-1 आईसोलेशन, एल-2 में भर्ती कराकर त्वरित उपचार किया जाए। भर्ती व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर करवाते रहे। उन्होंने कोविड-19 महामारी में सभी एहतियाती आवश्यक उपायो को अपनाये जाने तथा मरीजो का समुचित इलाज सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से किये जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए। मरीजो एवं जरूरतमन्दो सेे प्राप्त दूरभाष पर शिकायतो को संज्ञान में लेते हुए उसका त्वरित निस्तारण हो। होम आइसोलेशन तथा एल-1 व एल-2 हास्पिटल में रह रहे मरीजो की समस्याओ की भी जानकारी समय-समय पर उनके फोन पर सम्पर्क कर कन्ट्रोल रूम द्वारा की जाती रहे। जनपद में सैम्पलिंग व टेस्टिंग का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी प्राविधान किये गये है उसका पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। भर्ती मरीजो के खाने पीने की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था रखी जाये। उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर डा0 अनिल कुमार शर्मा एवं डा0 कौशल गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *