दातागंज (बदायूँ) : वुधवार 22 दिसंबर को थाना दातागंज पुलिस के द्वारा सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत चोकी बराही क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्ति नूर हसन पुत्र लाल मोहम्मद नि0 ग्राम क्योना शादीपुर थाना भमौरा जनपद बरेली सम्बन्धित मु0अ0स0 398/21 धारा 8/15 NDPS ACT , अमन पुत्र दन्नू नि0 ग्राम क्योना शादीपुर थाना भमौरा जनपद बरेली सम्बन्धित मु0अ0स0 399/21 धारा 08/15 NDPS ACT के पास से मादक पदार्थ डोडा छिलका बरामद हुआ है जिनके विरूद्ध स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।