बदायूं (सू0वि0) : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, जिला विकास अधिकारी चंद्रशेखर, जिला उद्यान अधिकारी डॉ सुनील कुमार, जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषि विज्ञान केंद्र आत्मा यूपी डास्क, खाद बीज एवं कृषि यंत्र निराश्रित पशुपालन से संबंधित बैठक आयोजित की।

डीएम ने निर्देश दिए कि नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा किनारे गांवों में क्लस्टर बनाकर किसानों से जैविक खेती कराई जाए। मिश्रा ने अवगत कराया कि नमामि गंगे योजना अंतर्गत 5 विकास खंड के 67 गांवों में किसानों द्वारा जैविक खेती कराई जा रही है। जिससे किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा है एवं गंगा दूषित होने से भी बच रही है। डीएम ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को खाद, बीज एवं दवाई की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे कहीं भी किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। अन्य किसान भी रासायनिक खेती छोड़ जैविक खेती को अपनाएं जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो एवं लोगों का अच्छा स्वास्थ्य है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *