बदायूँ (सू0वि0)।  डीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनाया जाए, इसके लिए गांव में बैंकों द्वारा कैंप भी लगाए जाएं, इच्छुक किसान छूटने न पाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत केसीसी धारको का सर्वे कर कटौती की जाए। नॉन केसीसी धारकों का भी सर्वे कराया जाए जो इच्छुक हैं, उनका फसल बीमा कर कटौती की जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल बीमा कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जाए।

मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता मे बैंकर्स, डीसी और फसल बीमा कम्पनी के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार मे बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी आपके यहां एक्टिव केसीसी खाते है, उन सभी का फसल बीमा खरीफ सीजन मे करें। जितने भी केसीसी खाते एक्टिव है,ं उन सभी खातो का भी फसल बीमा करें। अभी तक फसल बीमा की स्थिति शून्य होने पर उन्होने बैंकर्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैंकर्स को ज्यादा से ज्यादा ऋणी कृषकों का बीमा करने को आदेशित किया। बीमा कम्पनी को स्पष्ट आदेश दिया कि जो भी गैर ऋणी कृषक है, उनका गांव-गांव कैम्प लगाकर बीमा किया जाए।

उन्होंने बैंकर्स को कडे़ निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा किसानो को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिलाने के लिए उनका बीमा किया जाए। इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी बदायूं के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने आश्वस्त किया है कि टीम गांव गांव जाकर किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जागरूक कर बीमा करेगी। फसल बीमा कराने हेतु 31 जुलाई अन्तिम तिथि निर्धारित की गई हैं। धान, मक्का, बाजरा, उर्द और तिल का बीमा किसान सम्बन्धित बैंक या जनसेवा केन्द्र से करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001035490 या 9936614696 से सम्पर्क कर सकते हैं।फसल धान 1217.18 रुपए, मक्का 776.02 रुपए, बाजरा 722.72 रुपए, उर्द 992.48 रुपए,  और तिल 229.82 रुपए का प्रीमियम प्रति हेक्टेयर की दर निर्धारित हंै। इस अवसर पर बैठक मे उपकृषि निदेशक रामबीर कटारा,जिला कृषि अधिकारी बिनोद कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक परमजीत सिंह एवं बीमा कम्पनी के ब्लाक कोआर्डिनेटर गगन पटेल, अंकित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

—-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *