दातागंज (बदायूँ ) दातागंज में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बृज किशोर यादव के नेतृत्व में लखीमपुर में हुई किसानों की मौत पर दातागंज में सरकार विरोधी नारेबाजी तहसील परिसर में हुई,
नारेबाजी व धरना प्रदर्शन कर एसडीएम दातागंज पारस नाथ मौर्य को सौंपा ज्ञापन।
