BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ: 03 जनवरी।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को कृषक दुर्ग विजय सिंह द्वारा ग्राम गुराई के प्रक्षेत्र पर शिमला मिर्च में लगा ड्रिप कार्यक्रम एवं मल्चिंग का भी भ्रमण किया। किसान ने डीएम को अवगत कराया गया कि शिमला मिर्च में ड्रिप कार्यक्रम एवं मल्चिंग होने के कारण अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। इस समय भी लोकल मण्डियों में लगभग 2200 रुपए प्रति कुंतल एवं दिल्ली मण्डी में 3500 रुपए प्रति कुंतल का भाव चल रहा है, जिससे अच्छी आय प्राप्त हो रही है। डीएम ने उप कृषि निदेशक रामवीर कटारा को निर्देश दिए कि जनपद में केसर एवं रेशम की खेती कराई जाए।
तत्पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्यान विभाग की राजकीय पौधशाला बदरपुर एवं उझानी का भी निरीक्षण किया। बदरपुर में निरीक्षण के समय उपस्थित स्टाफ एवं उद्यान विभाग के एमएए रिजवी ने पौधशाला पर उत्पादित पौधों के संबंध में डीएम को अवगत कराया। डीएम ने निर्देश दिए कि पौधशाला में फलदार, फूलदार पौधांे के साथ सहजन एवं चन्दन के पौधों का भी उत्पादन करें। उझानी में ओएस्टर मशरूम प्लांट के भ्रमण के दौरान मशरूम प्लांटे के स्वामी मनोज कुमार थरेजा ने डीएम को ओएस्टर मशरूम तैयार करने हेतु सामग्री एवं बीज के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

