बदायूँ : फसल बीमा सप्ताह पर माननीय शहरी एवं बिकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कादरचौक ब्लाक के लिए रवाना किया ।
उन्होंने पत्रकारो से बार्ता करते हुए कहा इस 75बें बार्षिक अमृत महोत्सव के अबसर पर फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है, योजना की जानकारी देते हुए कहा की प्रत्येक मौसम में किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है, इसी लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फसल बीमा योजना 2016 से प्रारंभ की थी जिससे जुड़कर के किसान अपनी फसल की सुरक्षा कर सकते है । मंत्री जी ने कहा यह प्रचार वाहन गाँव जाकर किसानो को जागरूक करेगा। जिला कृषि अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है किसान इस योजना का लाभ जरूर उठाएँ कृषि अधिकारी ने बताया कि इस बार खरीफ सीजन मे धान की फसल मे हुए नुकसान की भरपाई करते हुए बीमा कम्पनी किसानो को 1 करोड़ से अधिक की धनराशि देगी, इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बदायूं के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने कहा इफको टोकियो का यही अरमान, हर मौसम में खुश रहे किसान ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यह प्रचार वाहन गाँव गाँव जाकर के किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जागरूक करेगा
फसल बीमा कराने हेतु 31 दिसम्बर अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है ।
गेहू, मसूर ,आलू ,शिमला मिर्च और सरसो का बीमा किसान सम्बन्धित बैंक या जनसेवा केन्द्र से करा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करें 18001035490 या 9936614696 जिला प्रबंधक बदायूं से सम्पर्क करें
फसल प्रीमियम प्रति हेक्टेयर
गेंहू 1035; रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 69023,
सरसों 1094 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 72933,
मसूर 981 रूपए प्रीमियम धनराशि 65405,
आलू 5000 रूपए प्रीमियम बीमित धनराशि 1 लाख है
इस अवसर पर बीमा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि धीरेन्द्र दीक्षित शैलेन्द्र यादव,मनोज कुमार यादव ,सत्यम नायक आदि मौजूद रहे ।
