जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
सहसवान (बदायूँ ) मंगलवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मईकला पहुंचे तो गाड़ी को गांव के बाहर ही छोड़ दिया और पैदल ही निकल पड़े जन जन से सम्पर्क के लिए । युवाओं ने पूरे जोश में हाथ मिलाया तो डी के भारद्वाज ने भी ह्रदय से लगा लिया । एक वृद्धा के पैर छूते हुए बोले अम्मा तुम्हारा बेटा आया है आशीर्वाद दो । जनसंपर्क के दौरान भाजपा शासनकाल में हुए विकास कार्य भी गिनाए । कहा भाजपा शासन में ही किसानों को फसल का उचित मूल्य मिला है । उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को मतदान के दिन लक्ष्य बनाकर इस बार सहसवान से भाजपा को विजयी बनाना है। बदायूँ शिखर संवाददाता विजय वर्मा से हुई बातचीत मे कहा यहां से वह क्षेत्र के ग्राम सुन्दर नगर , छीतरपुर महरौला , सादतनगर ढकनगला, जगदीशपुर , राजथल , दझांगी मे जनसंपर्क करेगे तत्पश्चात प्रधानमंत्री वर्चअल रैली के लिए नूरपुर पिनौनी जाएंगे उसके बाद कस्वा इस्लामनगर मे भी जनसंपर्क करेगे। दिन भर की व्यवस्था बताकर भाजपा प्रत्याशी गाड़ी में बैठकर गांव सुन्दर नगर की ओर निकल गए ।