बदायूँ शिखर
बदायूँ: कृषक सहकारी समितियां/गन्ना समितियां/पंचायतों को फार्म मषीनरी बैंक की स्थापना हेतु फसल अवशेष प्रबन्धन के यंत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में 03 ग्राम पंचायतों को 05 लाख तक के फसल अवषेष प्रबन्धन वाले कृषि यन्त्रों (सुपर स्ट्रा मैनेजमेंन्ट सिस्टम, जीरोटिल सीड कम फट्रड्रिल, हैप्पी सीडर, स्ट्रा रेक क्राप रीपर व रीपर कमबाइंडर) से कम से कम 02 यंत्रों को क्रय करने पर 80 प्रतिषत अनुदान अनुमन्य कराये जाने हेतु जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में उप कृषि निदेषक रामवीर कटारा द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि पराली प्रबन्धन हेतु जनपद की 03 ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा फसल अवशेष प्रबन्ध वाले यंत्र (सुपर स्ट्रा मैनेजमेंन्ट सिस्टम, जीरोटिल सीड कम फट्रड्रिल, हैप्पी सीडर, स्ट्रा रेक क्राप रीपर व रीपर कमबाइंडर) मे से कम से कम 02 यंत्रों को क्रय करने पर 80 प्रतिषत अनुदान अनुमन्य कराया जाना है, शेष 20 प्रतिषत धनराषि सम्बन्धित ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं वहन की जायेगी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देषित किया गया कि विकासखण्ड दातागंज,समरेर, सलारपुर के ऐसे ग्राम पचंायत अध्यक्ष के उक्त प्रोेजेक्ट की स्थापना हेतु नाम एवं खाता सं0 एवं अन्य वाछिंत अभिलेख दिनांक 02.09.0.2020 तक उप कृषि निदेषक को उपलब्ध करा दें जिससे समिति द्वारा उसे अनुमोदित कराकर नियमानुसार फसल अवषेष प्रबन्धन वाले यंत्र ग्राम पचंायतों को क्रय कराये जा सकें। जिलाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देषित किया गया कि जनपद में किसी भी स्थिति में पराली में आग न लगाने दी जाये। अन्त में उप कृषि निदेषक द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद देते हुये बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेषक रामवीर कटारा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी शरनजीत कौर, जिला गन्ना अधिकारी रामकिषन, एल0डी0एम0 परमजीत सिंह,
जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अकंुर निगम, सहकारी समितियों के सहायक निदेषक भी मौजूद रहे।