जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
कुंवरगांव (बदायूँ) शान्ति व्यवस्था भ॔ग कार्यवाही के अऩ्तर्गत थाना कुवरगांव पुलिस ने कुल 09 व्यक्तियों – कृपाल सिंह पुत्र लखपत सिंह, ओंमकार पुत्र लखपत सिंह, प्रमोद पुत्र कृपाल सिंह, मुन्ना उर्फ सुरेंद्र सिंह पुत्र लखपत सिंह, हरवेंद्र पुत्र हरपाल, लालू पुत्र महेंद्र, अरविंद पुत्र महेंद्र, प्रमोद पुत्र नरेश तथा परविंद पुत्र महेंद्र निवासी गण नरूपसा थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया ।