कुंवरगांव (बदायूँ) : गुरूवार को थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा वारंटी अरोपी महेशपाल पुत्र हंसराज नि0 ग्राम पनोटा थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद संख्या 1232/21 धारा 376/323/366/506/ipc व 3(2)5 एससी/एस टी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1- बबलू पुत्र श्रीराम 2. राकेश पुत्र वेदराम नि0गण ग्राम भांसी थाना कुँवरगाँव जनपद बदायूँ 3. सोनू उर्फ राजीव पुत्र छुट्टन सिंह नि0 वार्ड़ नं0 02 कस्बा व थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ 4. बृजमोहन पुत्र रामकुमार 5. संदीप पुत्र रामकुमार नि0गण ग्राम दिगोई थाना आंवला जनपद बरेली को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *