
कुंवरगांव (बदायूँ) एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत रविवार को थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा दो आरोपितों मैकू उर्फ महीपाल पुत्र राम सिंह ,पप्पू पुत्र हेमपाल उम्र निवासीगण ग्राम बर्खिन थाना कुंवरगांव जनपद को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
