कुवरगाँव (बदायूँ) : गुरूवार को थाना कुवरगाँव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कैली में शाम करीब 7.15 बजे शिवम पुत्र रामवीर सिंह नि0 ग्राम कैली थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को गाँव के ही विशपाल उर्फ विश्शू पुत्र रामवीर सिंह द्वारा 315 बोर के तमंचा से गोली मार कर घायल कर दिया गया था । जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी । मृतक के सगे भाई कुलदीप सिंह के तहरीर सूचना के आधार पर दिनाँक थाना कुवरगाँव पर मु0अ0सं0 236/2021 धारा 302 भादवि बनाम विशपाल उर्फ विश्शू उपरोक्त दर्ज कराया गया । उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी डाॅ ओपी सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसपी सिटी के पर्यवेक्षण तथा सीओ सिटी चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुवरगाँव पुलिस बल टीम द्वारा शुक्रवार 17 दिसंबर को मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त विशपाल उर्फ विश्शू की तलाश की गयी तो अभियुक्त को बदायूँ आँवला रोड से ग्राम कैली जाने वाले रास्ते पर सरकारी ट्यूबबैल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के नाजायज तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया  तथा गिरफ्तार विशपाल उपरोक्त की निशादेही पर शिवम को गोली मारने के बाद बचे 315 बोर के खोखा कारतूस को भी कैली गाँव में स्थित ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन में से अभियुक्त द्वारा बरामद किया गया । घटना के बाद 24 घण्टे के अन्दर घटित घटना का सफल अनावरण करते हुये उच्चाधिकारियो के निर्देशन मे अभि0 की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा हेतू प्रस्तुत किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम एसएचओ मनोज कुमार वर्मा, एसआई राजपाल सिंह , हे0का0 प्रमोद कुमार व फकीर चन्द को एसएसपी बदायूँ द्वारा घटना के सफल अनावरण करने पर दस हजार रूपये इनाम से पुरुस्कृत किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *