बदायूँ शिखर
बदायूँ:स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता तथा एन एम ए मनवीर सिंह द्वारा कछला स्थित बड़ी गंगा कुष्ठ आश्रम एवं गंगा कुष्ठ आश्रम कछला घाट मैं जाकर कुष्ठ से प्रभावित रोगियों को एमसीआर चप्पल एवं ,सेल्फ केयर मेडिसिन किट का वितरण किया , एमसीआर चप्पल पैर के सुन तलवों में घाव होने से बचाती है , सेल्फ केयर किस तरह से की जाए इस विषय पर प्रकाश डालते हुए किट के अंदर सामग्री को किस तरह से उपयोग में लाना है , यदि घाव हो जाए तो किस तरह से सेल्फ केयर करनी है इस बारे में डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने विस्तार से समझाया , एन एम ए मदनपाल एवं पीएमडब्ल्यू राजीव ने सहयोग किया