बदायूँ शिखर
बदायूँ:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर समस्त उत्तर प्रदेश के क्षत्रिय समाज से राधा रानी सज्जा श्रीकृष्ण सज्जा एवं भगवान श्री कृष्ण मूर्ति सज्जा की चित्र प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया था। इस अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश से बालक बालिकाओं के एवं श्री कृष्ण भगवान के अति सुंदर चित्र पटल पर ऑनलाइन भेजे गए। निर्णायक मंडल भक्तिभाव से वशीभूत होकर समस्त चित्रों के आगे नतमस्तक हो गया परंतु क्योंकि यह विषय प्रतियोगिता का था अतः व्यवस्था के अनुसार प्रथम पुरस्कार देने की व्यवस्था बनाई गई और गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस प्रतियोगिता के विजेता का निर्णय सर्व स्वीकृति से एवं पूरी निष्पक्षता के साथ किया गया जिसमें कृष्णमूर्ति सज्जा में लखीमपुर से श्रीमती अंजलि सिंह के चित्र को प्रथम पुरस्कार तथा श्री कृष्ण सज्जा में लवीना सिंह के पुत्र वीर सिंह के श्रीकृष्ण रूप को प्रथम पुरस्कार एवं सोनाली राजवंशी की पुत्री स्वर्णिका राजवंशी के राधा रानी के रूप को प्रथम पुरस्कार दिया गया है।सभी प्रतिभागियों को मंच की ओर से अनंत शुभकामनाएं एवं समस्त विजेताओं को हार्दिक बधाई दी गई।। कार्यक्रम में आए हुए चित्रों को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया दमयंती राय जी सहित
रीता सिं, यशोधरा सिंह, सीमा चौहान, वंदना सिंह,शारदा सिंह, शीतल राना,कुसुम तोमर,पायल सिंह पाशाली सोलंकी, सारिका सिंह पूनम सिंह डॉ उमा सिंह ,संध्या सिंह ,गरिमा सिंह,रीना सिंह ,शिवम्वदा सिंह डॉ सुमन चौहान ,पल्लवी भारद्वाज, शुभ्रा माहेश्वरी, सरला चक्रवर्ती, निशि अवस्थी ममता नौगरिया और कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं बच्चों के अंदर सनातन धर्म के प्रति रुचि और उत्साह में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाली महिलाओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।