बदायूँ : केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज मे बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया व यात्रा में भारत के विभिन्न परिधानों व संस्कृतियों को दर्शाया गया।


यात्रा केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नवादा होते वापस विद्यालय प्रांगण पहुंची। बालिकाओं द्वारा बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया गया।

बालिकाओं द्वारा स्वागत गान के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक छवि वैश्य द्वारा छात्राओं को विभागीय योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना कोविड व बाल सेवा योजना सामान्य तथा बच्चों को हेल्पलाइन नंबर 102, 1090, 1098, 181, 1076, की विस्तृत जानकारी देते हुये बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड वन स्टाप सेन्टर के साथ-साथ चाइल्डलाइन तथा बाल विवाह एवं नशा मुक्ति से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं महिलाओं बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गयी।विद्यालय की प्रधानाचार्य अमलेश व कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी साथ ही सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *