BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

उदयवीर सिंह

भाजपा जिला महामंत्री पंडित शारदा कांत और प्रभारी निरीक्षक केजी शर्मा ने दवा दी

अलापुर। कैंसर की बीमारी से मौत की जंग लड़ रहे एक व्यक्ति के लिए इंस्पेक्टर केजी शर्मा जीवन की पतवार के खेवनहार बनकर सामने आए। इसमें उनकी पत्नी ने भी अहम भूमिका निभाते हुए बरेली से दबाई खरीदी और अलापुर पहुँची जिसके बाद कैंसर पीड़ित को उपलब्ध कराई।
बताते चले नगर के बार्ड एक निबासी रमेश(35) रामशंकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। विगत एक साल पूर्व डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि उसे ब्लड कैंसर है। तभी से उसका पीजीआई लखनऊ से इलाज चल रहा है। अब उसकी दबाई खत्म हो गई तो लॉक डाउन के चलते वह और उसके परिवार के लोग परेशन हो गए। न तो उनके पास आने जाने का कोई साधन ही है और न ही रुपयों की व्यवस्था है। सोशल मीडिया के माध्यम से जब इंस्पेक्टर अलापुर केजी शर्मा को जानकारी हुई तो वह रमेश का सहारा बनकर सामने आए। इंस्पेक्टर श्रीशर्मा ने रमेश से फोन पर बात की और पूरे मामले को गम्भीरता से समझ और सुना। इंपेक्टर श्रीशर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी निधि शर्मा को बरेली फोन करके पूरी जानकारी दी। जिसके बाद उनकी पत्नी ने बरेली के कई मेडिकल स्टोर पर दबाई की लताश की, काफी कोशिश के बाद दबा मिल गई। ऐसे में दबा लाने की समस्या सामने आयी तो उनकी पत्नी खुद दबाई लेकर उनके पास पहुँची। जिसके बाद दबाई रमेश को उपलब्ध करा दी गई है। इतना ही नही घर की जरूरी चीजें भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। दबाई मिलने के बाद रमेश और उसके परिवार ने कोतवाल और उनकी पत्नी के साथ ही पूरे परिवार की दीर्घायु और उन्नति की ईश्वर से दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *