बदायूँ शिखर


बदायूँ:   फोटोग्राफी की कला में महारत हासिल करने वाले फोटोग्राफर बेजान तस्वीरों में ऐसी जान डाल देते हैं, मानो कि तस्वीरें अपनी कहानी खुद ब्यां कर रही हों। जनपद स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से जिले में कैमरे की नजर से देखने वाले ऐसे ही फोटोग्राफर्स को प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मान मिला, साथ ही उनका हुनर भी दिखा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट हाॅल में जनपद स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं डाक टिकट प्रदर्शनी का उत्तर प्रदेश शासन में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, बदायूँ सांसद संघमित्रा मौर्य, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं फोटो प्रदर्शनी के चित्रों का अवलोकन करते हुए मूल्यांकन भी किया। उन्होंने जनपद के चित्रकारों से उनके द्वारा खींची गईं तस्वीरों के बारे में जाना। चित्रकारों ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को अपने हुनर का जादू दिखाते हुए उनसे तस्वीरों के बारे में पूछे गए सभी सवालों का बखूबी जवाब दिया।
राज्यमंत्री ने कहा कि फोटोग्राफी व डाक टिकट का संकलन करने वाले सभी प्रतिभागी वाकई प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने जनपद की धरोंहरों की इतनी सुन्दर फोटोग्राफी की हैं कि उनकी प्रशंसा किए बिना वह रह ही नहीं पाए। वाइल्ड फोटोग्राफी सबसे ज्यादा कठिन फील्ड है। ये फोटाग्राफी लुभाती जरूर होगी लेकिन ये सबसे ज्यादा टफ काम होता है। फोटोग्राफी के माहौल को पढ़ने और अपनी रचनात्मकता के जरिये किसी क्षण को कैमरे में कैद करने की कला हो, तो बेशक फोटोग्राफी की कला निखरेगी।
जनपद स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अमोल पराशर ने प्रथम, हरि अग्रवाल ने द्वितीय व अनुराग कश्यप एवं उपजिलाधिकारी सदर पारस नाथ मौर्य ने तृतीय-तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तबरेज खान, स्पर्श स्टीव मसीह, सार्थक सक्सेना, आशीष कश्यप एवं वशर मिस्बा खान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम को तीन हजार, द्वितीय को दो हजार, तृतीय को एक हजार रुपए तथा सांत्वना को पाँच-पाँच सौ रुपए का पुरस्कार तथा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा शेष प्रतिभागी रुद्राक्ष यदुवंशी, जय जर्नादन गुप्ता, राधिका गुप्ता, कु0 प्रियांशी बुलबुल, राजेश शर्मा, स्वप्निल शर्मा, रईस अहमद सिद्दीकी, मिनहाजुर्रहमान खान, मुशफ्फेउर्रहमान खान, हरवंश मोहन, रोहित, ज्ञान्यता, सौम्या यादव, औजस्वी शर्मा, राहुल साहू, सरिता सिंह चैहान, काजल रानी, हर्षित सक्सेना, सुशील कुमार शर्मा, प्रखर शंखधार, शिखर शंखधार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सांसद बदायूँ ने कहा कि उनकी कामना है कि फोटोग्राफी में उनका नाम बुलंद हों और कामयाबी हासिल करें। भले ही सामने वाला व्यक्ति दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर क्यों न हों, लेकिन कभी-कभी ब्रह्मांड की चीजों को इतने सटीक रूप से संरेखित करता है, बस उस समय अपने कैमरे का शटर हटाना है और क्लिक बटन को दबाना है। आज इंटरनेट के दौर में फोटो की अहम भूमिका होती है। अगर फोटोग्राफर अपनी रचनात्मकता के दम पर कुछ अलग करने की क्षमता रखता है तो उसके लिए किसी चीज की कोई कमी नहीं।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने कहा कि कहते हैं एक चित्र हजारों शब्द के बराबर होता है। चित्रकला के बाद फोटोग्राफी है जिसका ट्रेंड जोरों पर चला है। बेहतरीन फोटोग्राफी की दुनियाभर में तारीफें होती हैं। कई बार फोटोग्राफर्स बेतरतीबी में ही फोटो क्लिक कर लेते हैं और उस एंगल में वो तस्वीरें इतनी अच्छी आ जाती हैं कि वे दिल को छू जाती हैं, उनकी तारीफ किए बिना दिल नहीं मानता। जनपद स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का उद्देश्य यही है कि जनपद की ऐतिहासिक, संस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य की ऐसी फोटोग्राफी जो जनपद की धरोहर हैं, उसके प्रति बढ़ावा देना है, साथ फोटोग्राफी में महारत करने वाले कलाकारों को उनका हुनर दिखाने का मौका मिला है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि फोटोग्राफी खुद को व्यक्त करने का एक माध्यम है। फोटोग्राफी व्यक्ति के अंदर छुपी कला और रचनात्मकता की अभिव्यक्ति का जरिया है। अपनी भावनाओं को चित्रित करने के लिए कुछ लोग शौकिया फोटोग्राफी करते हैं और आगे चलकर अक्सर वे अपने इस शौक को ही अपना करियर बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बहुत से फोटोग्राफर्स आगे चलकर बेहतरीन फोटोग्राफर बनेंगे और फोटोग्राफी की दुनिया में जनपद का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी व बदायूँ क्लब बदायूँ के सचिव अक्षत अशेष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *