BUDAUN SHIKHAR
उसहैत
क्षेत्र के गांव कटरासादतगंज मे पुलिस चौकी के पास मरणासन्न अवस्था में पडा गौवंशीय पशु बछड़ा कटीले तार से गंभीर रूप से घायल सहायता के लिए वाट निहार रहा है जिसकी हालत देख पुलिस कर्मियों ने तो पट्टी की पर गांव के जिम्मेदार लोगों ने आकर देखने तक की जहमत नहीं उठाई है।जिसको लेकर ग्रामीणों मे तीखा रोष व्याप्त है।
यूं तो शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने छुट्टा घूम रहे गौवंशीय आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए गौसाला अस्थायी रूप से बनवा दिये हैं और इसकी व्यवस्था का जिम्मा ग्राम प्रधान/ सचिव को सौंपा है।फिर भी सैकड़ों आवारा पशु घूम रहे हैं और किसानों की मेहनत की कमाई को उजाड़ कर किसानों के सपनों पर पानी फेर रहे हैं जिनसे बचने के लिए किसान फसलों के चारों ओर कटीले तार लगाकर बचाव कर रहे हैं जिससे पशु गंभीर तरीक़े से
कटकर घायल हो जाते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कटीले तार से घायल पुलिस चौकी के नजदीक पडे बछड़े को कोई समाज सेवी या सरकारी जिम्मेदार देखने तक नहीं आया है और एक बोल न सकने वाला प्राणी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है हालांकि आज तीन दिन बाद पुलिस कर्मियों ने निजी चिकित्सक से पट्टी बंधवाई है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस पर खुद संज्ञान लेने की अपील की है।