BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 3 जून 2020 को मलेरिया माह के अंतर्गत मलेरिया विभाग और एम्बेड टीम ने 8 ग्रामो में फीवर सर्वे किया, आयल फिल्मिंग, ई मॉड्यूल के माध्यम से आशा प्रशिक्षण किया साथ ही ग्राम स्तर पर हो रहे DDT स्प्रे में सहयोग किया इसके साथ ही लोगो मच्छरदानी का सही उपयोग करने गड्डो में जला हुआ आयल डालने या मिट्टी का तेल हर सात दिन में डालने हेतु कहा, चुकी मलेरिया का लार्वा 7 दिन में पैदा होता है, यह लार्वा रुके हुए पानी मे पनपता है, हमे लार्वा को नष्ट करना है, गोदरेज से संचालित एम्बेड परियोजना की कार्यक्रम सहायक ब्रजलता यादव ने आशाओं से कहा कि बुखार के हर रोगी की जांच कर अगर पॉजिटिव निककता है तो दवा दिलवाए, और उसका फॉलो अप जरूर करे। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है जांच अवश्य कराये।
दुधारी, भुजिया, हसन नगर, मौजमपुर, अंबियापुर आदि में घर घर जाकर लोगो को मलेरिया के बारे में समझाया इस दौरान बीसीसीएफ, सुनील, धर्मेंद्र, परमवीर, राजवीर, विपिन, रहीस सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।