बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड अम्बियापुर के ग्राम खैरी एवं बैरमई बुजुर्ग में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह तथा डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लाभ बताएं।
डीईओ ने ग्रामीणों के समक्ष अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जिस प्रकार ग्रामीण ग्राम प्रधान को चुनने में अपनी भागीदारी निभाते हैं उसी प्रकार अन्य चुनावों में भी अपनी भागीदारी निभाएं। प्रथम बार मतदाता बनने वाले सभी व्यक्तियों को बहुत बधाई एवं सभी मतदाता चुनाव के दिन मतदान में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाए। गांव के बहुत सारे काम ऐसे होते हैं जिन्हें ग्राम प्रधान नहीं बल्कि विधायक और सांसद कराते हैं इसलिए गांव के विकास के लिए विधानसभा चुनाव में भी उसी उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे। विधानसभा में जाकर आपकी समस्याओं को विधायक ही उठाएंगे इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। आज ही संकल्प लें कि चाहे चुनाव के दिन कितना भी समय क्यों ना लगे वोट डालकर ही घर जाएंगे। घर की महिलाएं सुबह सबसे पहले वोट डालें उसके बाद आकर खाना बनाएं। सबको वोट डालने निकलने के लिए घर की महिलाओं को पहले स्वयं निकलना होगा और सबको लेकर आएं, पर्व का माहौल बना रहे। सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। गांव में शांति का माहौल बनाकर रखें, मतदान के लिए सभी लोग एक दूसरे को जागरूक करते रहे। उन्होंने कहा कि महिलाएं गीतों को गाते व ढोलक बजाते वोट डालने आएं। ज्यादा से ज्यादा परिवारों को मतदान के लिए लेकर आएं। कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रहने पाए। शत प्रतिशत मतदान कराया जाए।