BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ रखने व बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 03.12.2019 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा छोटे सरकार ज्यारत के पास कुरु रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग करते हुए 02 मो0सा0 पर सवार 03 व्यक्तियों 1. राकेश पुत्र त्रिवेणी साहू नि0 मोहम्मदगंज थाना कादरचौक जनपद बदायूं, 2. विकास पुत्र भोपाल नि0 मो0 बला थाना असध जनपद करनाल हरियाणा, 3. संतोष पुत्र श्यामाचरण नि0 मोहल्ला ऊपर बाजार गली थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से कुल 400 ग्राम अफीम व 110 ग्राम स्मैक मौके से बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम तीनों मिलकर नशीले पदार्थ अफीम व स्मैक आदि बेचने व अफीम से स्मैक बनाने का कार्य करते हैं । पुलिस टीम द्वारा अभि0गण की निशांदेही पर मंडी समिति के पास ककराला रोड पर एक मकान से अफीम से स्मैक बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के केमीकल/पाउडर व उपकरण बरामद किये गये । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 454/19, मु0अ0सं0 455/19 व मु0अ0सं0 456/19 धारा 8/18/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

विवरण बरामदगी- कुल 400 ग्राम अफीम व 110 ग्राम स्मैक, पैशन मो0सा0 नं0 UP24Q 9864, स्प्लैण्डर मो0सा0 नं0 UP24R 7222, अफीम से स्मैक बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के केमीकल/पाउडर व उपकरण ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *