BUDAUN SHIKHAR
दातागंज(बदायूँ )
रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा
दातागंज – कोरोना वायरस वैश्विक माहमारी के चलते नगर एव ग्रामीण इलाको मे ईद का पर्व शांति के साथ घरो मे नमाज पढ़कर मनाया गया। वही लोगो ने घरो मे रहकर एक-दूसरे से बिना गले मिले ईद की मुबारक बाद दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के निर्देशन में अपील के साथ सख्ती के चलते ईदगाह पर सन्नाटा छाया रहा। झ्स बार मेला का आयोजन नही हुआ , न ही गोल- गप्पे ,व चाट ,फास्ट-फूड ठेला न लगने से महिलाएं बच्चे , इसका लाभ न उठा सके। ईद पर लॉकडाउन के चलते बाजार बंद रहने से नये परिधानो से लोगो ने सादगी के कारण परहेज रखा गया। वही पूरे दिन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह अपने पुलिस टीम के साथ गश्त करते रहे।