बदायूँ (सू0वि0)। सप्ताह के आखिर में दो दिन का कोरोना कफ्र्यू शुक्रवार रात आठ बजे से ही शुरू हो चुका है, जो सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इतने समय तक लोग घरों में रहे तो निश्चित ही कोरोना के संक्रमण में कमी आएगी। जनपद में इस कफ्र्यू का असर साफ दिख रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए लोग अब किसी से मिलने-जुलने से भी परहेज कर रहे हैं। लोग घरों से बेवजह बाहर नहीं निकल रहे हैं। शहर की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा है। गलियों में भी पहले जैसी चहल-पहल नहीं है। बाजार में आवश्यक वस्तुओं को छोड़, बाकी सभी दुकानें बंद हैं। फल और सब्जी के ठेले गली, मोहल्ले में चल रहे है। दूसरी ओर कोरोना कफ्र्यू के दौरान जिला प्रशासन की ओर से शहर में जगह-जगह सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

शनिवार को पूरे जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर सफाई कार्य व सैनिटाइजेशन किया गया। सफाई कर्मियों ने दिनभर मेहनत की और सड़क व नालियों को साफ कीं और उसमें से सिल्ट निकाली। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिग भी की गई। इस कार्य में लगे लोगों का कहना है कि कोरोना खत्म हो और कुछ पहले की तरह ठीक हो जाए। हमारी भी जिम्मेदारी है कि हमें जो कार्य सौंपा गया है उसे हम भलीभांति निभाकर लोगों को सुरक्षित रखे।

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए लगातार लॉकडाउन से बेहतर मानते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए लोग खुद अब बचने का उपाय खोजने लगे हैं। अपने आसपास बीमार होते और मौत के बढ़ते आंकड़े को देखकर लोगों ने घर से निकलना व एक दूसरे के यहां आना जाना कम कर दिया है। कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है, इसका पालन काफी हद तक दिखने लगा है। मास्क न लगाने वालों पर चालान कर कार्यवाई की जा रही है। जिला प्रशासन निरंतर सभी से अपील कर रहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें व खुद को सुरक्षित रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *