Budaun shikhar
बदायूँ
पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है
कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से बदायूं जिले सहित पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है , ऐसे में जरूरतमंदों के अलावा मंदबुद्धि , भिखारी , भिक्षुओं लोगों को कोरोना संकट में पेट भरने के लिए भोजन की जटिल समस्या आ गई है । ऐसे में निस्वार्थ भाव से बदायूँ जिले के नगर दातागंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कुमार वर्मा ने मंदबुद्धि भिखारी , भिक्षुओं को आस पास घूम रहे लोगों को भोजन एवं फल खिलाएं। सुनील कुमार वर्मा लॉक डाउन 1 से ही दिनचर्या के तहत पशु पक्षियों को खाना दाना एवं हजारों जरूरतमंदों को खाना एवं सैनिटाइजर , मास्क , साबुन आदि का वितरण करते आ रहे है। वही सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मंदबुद्धि भिखारी भिक्षुओं एवं जरूरतमंद लोगों की ऐसे कठिन समय में मदद करके हम सब सामाजिक जिम्मेदारी निभाए , कोई भी जरूरतमंद के साथ-साथ मंदबुद्धि व्यक्ति भूखा न सो पाए। वही लोगो ने कहा की देश हित मे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सुनील कुमार वर्मा के नेक कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।