बदायूँ शिखर
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज (बदायूँ) जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है ऐसे में जब प्रशासन हर कदम पर सतर्कता बरत रहा है वही दातागंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० देवेंद्र सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है बता दे कि नगर दातागंज में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस टेस्टिंग परीक्षण केंद्र बनाया गया है जबकि कोरोना टेस्टिंग के दौरान राजकीय कन्या इंटर कालेज में सैकड़ों की तादात में छात्राओं का अभिभावकों के साथ रिजल्ट लेने , बोर्ड की परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन कराने , प्राइवेट फॉर्म डालने आदि कार्यों के लिए आना जाना लगा हुआ था। जिससे चिकित्सा अधीक्षक डॉ० देवेंद्र सिंह ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया लापरवाही बरतते रहे। कोरोना की जांच टेस्टिंग में खानापूर्ति कर रहे है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कोरोना टेस्टिंग की खानापूर्ति करते हुए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कोरोना जांच परीक्षण केंद्र बनाकर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के जीवन से खिलवाड़ करने का मामला सामने आने पर नगर व क्षेत्रीय लोगों में डॉ० देवेंद्र सिंह के खिलाफ आक्रोश है वही ऐसे में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होने पर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में दहशत का माहौल है ऐसे में लोगों का कहना है जल्द ही कोरोना संक्रमण के विषय में स्वास्थ्य विभाग दातागंज की लापरवाही के बारे में अवगत कराने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजेंगे।