दातागंज (बदायूँ ): बदायूँ जिले के दातागंज विधानसभा 117 दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने गतदिनों पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज पर कोरोनारोधी टीका लगवाया। उन्होंने पहले और भी जांच कराई। जिसकी सामान्य रिपोर्ट आने पर वैक्सीनेशन लगवाया।कोरोना का टीका लगवाने के बाद चिकित्सकों की राय पर विधायक आधा घंटा अस्पताल में बैठे रहे। उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने आए नागरिकों से मास्क का प्रयोग और दूरी बनाकर खड़े होने की अपील भी की। विधायक ने कहा कि कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। वैक्सीनेशन के साथ-साथ एहतियात भी जरूरी है। कोरोना की वैक्सीन लगवाने से घबराएं नहीं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक भी वैक्सीनेशन करा रहे हैं। उसका शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारा प्रशासनक् भी कोरोना वैक्सीन समय के अनुसार लगवा रहा है।वही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी फ्रंटलाइन वर्कर से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षको द्वारा लाउड स्पीकर ई रिक्शा से कोविड-19 के चलते कोरोना वैक्सीन लगवाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए, साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि 45 से 65 वर्ष व बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं, स्वास्थ्य खराब होने पर अपना तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चेकअप करवाए ,किसी भी तरह की कोई भी परेशानी य समस्या होने पर मेरे कार्यलय व मेरे मोबाइल पर अवगत करवाए, तत्काल आपकी समस्याओं का हल होगा।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ