बदायूँ। बदलते मौसम और बढ़ते कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब गांवों में मलेरिया का खतरा भी बढ़ रहा है फैमिली हेल्थ इंडिया जिला समन्वयक साक्षी पवार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति और फैमिली हेल्थ इंडिया परियोजना एंबेड के तहत जनपद बदायूं के अत्याधिक मलेरिया प्रभावित 100 गांवो को चयनित किया गया है जिसमें जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल सिंह एवं डॉ हरदत्त कुमार डिप्टी सी एम ओ, जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में किया जा रहा है जिसके तहत आशा एवं फैमिली हैल्थ इंडिया की टीम द्वारा घर घर जाकर मलेरिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए बुखार आने पर अपने गांव की आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त मे जांच करवाने के लिए बताया जा रहा है तथा लोगों को मच्छरों से बचने के उपाय जैसे घर के आसपास गंदगी न होने दें पानी से भरे गड्ढे में साप्ताहिक रूप से जला हुआ इंधन या मिट्टी का तेल डालते रहे बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहना है और मच्छर भगाने वाली क्रीम का लेप करें तथा रात को सोने से पहले किम नीम की पत्तियों का दुआ करें तथा कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी ओं का प्रयोग करें जिससे मलेरिया एवं डेंगू जैसे रोगों पर नियंत्रण किया जा सके| साथ साथ गांव में कोविड़-19 को लेकर भी जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जिसमें लोगों से सामाजिक दूरी मास्क लगाने, साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं किसी भी सार्वजनिक चीज को छूने पर अपने हाथ साबुन से धोने एवं सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है गोदरेज संस्था के योगदान से एवं फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम के सहयोग से 21 गांव में 2565 घरों में सैनिटाइजर का वितरण किया गया है।
—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *