सहसवान, बदायूं: रविवार बंदी के दिन 10 मोहल्ले की सीमा पर कड़ी चौकसी करते दिखा पुलिस फोर्स अनावश्यक रूप से घूमने य बिना मास्क लगाए लोगों पर की कार्रवाई सैफुल्ला गंज मैं 1 दिन पूर्व मीडिया कर्मियों द्वारा बनाए गए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी लाल बहादुर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा कर दुकानदारों एवं वहां के लोगोंको शक्ति से कानून का पाठ पढ़ाया और हिदायत दी की हॉटस्पॉट एरिया में किसी भी तरह की चहल-पहल य घर के बाहर कोई भी जमघट लगा कर न बैठे मास्क सोशल डिस्टेंस का पालन करने किसी भी प्रकार की दुकान न खोलने का पाठ पढ़ाया शासन-प्रशासन का पूर्णतया पालन करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें इसी के मद्देनजर आज मोहल्ले की दुकानें बंद दिखाई दी लोग अनावश्यक नहीं घूमते हुए दिखाई दिए आज पूरी तरह सैफुल्ला गंज वासियों ने शासन प्रशासन का पालन करते हुए दिखाई दिए पुलिस कर्मी बार-बार मोहल्ले मैं जाकर देखते रहे कि कोई नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा आज की कार्यवाही से लोगों में प्रशासन भय दिखाई दिया बरहाल आजकल की कार्रवाई से लोगों मे चर्चा रही