BUDAUN SHIKHAR
दातागंज (बदायूँ)
दातागंज- रविवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन मे हड़कंप मच गया आनन-फानन मे तहसील दातागंज के गावं पड़ेली को हॉटस्पॉट घोषित कर 400मीटर दूरी तक पुलिस बल लगाकर सील कर दिया । तो वही आपको बता दे कि रविवार को रामदास पुत्र मुल्लूराम निवासी गावं पड़ेली दिल्ली मे काम करता था।लॉक डाउन लगते ही सभी काम-काज बंद हो जाने से रामदास कुछ दिनों पहले प्राइवेट गाड़ी किराये पर करके अपनी पत्नी ऊषा व दो बच्चे राजू ,लक्ष्मी के साथ निवासीगण पड़ेली अपने गाँव वापस आ गया। वही कुछ दिन बाद रामदास की स्वास्थ्य खराब होने की सूचना गाँव मे कार्यरत आशा वर्कर राजेश कुमारी को मिली वही सूचना मिलते ही आशा वर्कर राजेश कुमारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समरेर के प्रभारी चिकित्साघिकारी को सूचना दी। जिस पर तत्काल चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य टीम के साथ गावं पहुचं कर रामदास उम्र लगभग 41 वर्ष का सैपंल ले कर जाचं को भेजा । वही दिन रविवार को देर शाम कोरोना पॉजिटिब रिपोर्ट आने पर प्रशासन अलर्ट हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर रामदास को आइसोलेशन कोविड 19 वार्ड उझानी अस्पताल को भेज दिया गया है।वही गावं के लोगो को डिप्टी कलेक्टर कुँवर बहादुर सिंह के निर्देश से 21 दिनो तक होम कोरोटांइन कर दिया गया। बताते चले कि गावं पड़ेली की आबादी 1046 है।जिसमे 59 लोग गाँव मे बाहर के दिल्ली, सूरत , हरियाणा आदि से आये थे।जिसमे स्वास्थ्य टीम ने 43 लोगो की पूल सैम्पलिग करके जाचं के लिए 21 मई को भेजी गई थी। जिसमे रामदास की कोरोना पॉजिटिब रिपोर्ट आई। वही मौकै पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्टी कलेक्टर कुँवर बहादुर सिंह की मौजूदगी में सोमवार गाँव के लगभग 20 लोगो के सैपंल जाँच को भेजे है। जिनके नाम मल्लूराम, ऊषा, राजू, लक्ष्मी ,सुआलाल ,रीतादेवी, प्रीती, पायल, विवेक, रामप्रसाद, गुड्डी देवी, दुर्गा,अदिति, आशू, राजाराम, ववलेश, निशा, प्रज्ञा , निरंजनी , आदि है। वही स्वास्थ्य टीम मे डा० दिनेश गंगवार, डा० पीयूष गुप्ता, एल ए मनोज जयसवाल, वी सी पी नरेन्द्र शर्मा, सीएचओ उमेश,एलटी मोहम्मद वसीम, एमटी श्रीनिवास, एम्बूलेस चालक शेरसिंह, मो0 हसन , सरिता, अतुल पाठक, सरिता एवं पुलिस टीम मे मुकेश कुमार, मोहम्मद जबी आदि रहे।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील- दातागंज बदायूँ