BUDAUN SHIKHAR

दातागंज (बदायूँ)

रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा

कोरोना महामारी और लॉक डाउन -3 के दौर में साथियों से दूर परिवार के बीच बदली दिनचर्या के बीच कोरोना मुक्ति के लिए कोरोना की जंग में जुझारू योद्धा बनकर आगे आये नगर दातागंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कुमार वर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गौ माताओं का तिलक करते हुए गुलाबों के फूल की मालाएं पहनाते हुए गौ पूजन किया। साथ ही गौ माताओं की आरती उतारकर आटे की लोई खिलायी। इसके साथ ही प्रतिदिन की भांति सुनील कुमार वर्मा ने पशु पक्षियों को खाना दाना भी खिलाने के साथ-साथ जरूरतमंदों को भोजन , मास्क , सैनिटाइजर , साबुनो का वितरण किया। कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए सुनील कुमार वर्मा पूजा-पाठ के साथ-साथ हवन , यज्ञ आदि करते आ रहे है। सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि गौ माता में भगवान का वास माना गया है जो पुण्य तीर्थ दर्शन करके या अनेक यज्ञों को करके बटोरा जाता है वही सारा पुण्य केवल गौ माता की सेवा करने से ही प्राप्त हो जाता है कोरोना मुक्ति के लिए गौ माता का पूजन करना बेहतर परिणामदायक होता है। गौ माता की महिमा अपरंपार है मनुष्य जीवन में गौ माता का पूजन कर संकल्प कर ले तो हर संकट से निदान हो जाता है। गौ पूजन करने से सुख और सहज की अवस्था बनती है और मन निर्मल होता है आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है समाज सेवा भाव ने मुझे हमेशा ही आकर्षित किया है वही लोगों ने सुनील कुमार वर्मा का पुनीत कायो की सेवा भावनाओं का सम्मान करते हुये सराहना करने के साथ ही उत्साह वर्धन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *