BUDAUN SHIKHAR
दातागंज (बदायूँ)
रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
कोरोना वायरस के प्रकोप को दूर करने के लिए देशभर में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है, वही बदायूँ जिला कोरोना मुक्त होने पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य मे हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन जरुरतमंदो की सेवा में लगे बदायूं जिले के नगर दातागंज प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना वायरस से देश को मुक्त करने के लिए गंगा मैया को पुष्प अर्पित करते हुए आरती कर कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की साथ ही गंगा मैया के चरणों में देशी घी एवं दूध अर्पण किया। तो वही कोरोना मुक्ति के लिए माँ गंगा के मंत्र *”ॐ गं गंगयै हरवल्लमायै नमः”* का 108 बार जाप कर पूजा अर्चना की। साथ ही गंगा मैया के आस पास आने जाने वाले लोगो बच्चों को मास्क , सैनिटाइजर , साबुन , सामाजिक दूरी बनाते हुए वितरण किये। कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि माँ गंगा स्वर्ग से धरती पर आई है पवित्र गंगा मैया की पूजा अर्चना एवं स्नान करने से मनोकामना पूर्ण होती है इसी कारण गंगा मैया की पूजा अर्चना कर करोना संकट दूर करने की माँ गंगा से मन्नत मांगी है।