BUDAUN SHIKHAR
बदायूं
कोरोणा महामारी से मरीजों जान बचाने में बरेली के अस्पताल में लंबे समय ड्यूटी और फिर कुरांटाइन के बाद अपने कस्बे अंता में नर्सिंग ऑफिसर सुरेन्द्र का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया | सुरेन्द्र नागर कोरोना में 5 मई से 20 मई तक ड्यूटी तथा 21 मई से 3 जून तक quarantine पुरा करके अपने निवास स्थान पर लोट आए हैं
यही पर एबीवीपी के टीम के द्वारा अंता में एवम् क्षेत्रवासी ने .. जोरदार तरीके से स्वागत किया
इस दौरान एबीवीपी के नगर सह मंत्री हरेन्द्र गौड़, हेमंत कुमावत, दीपक प्रजापति, यशवंत नागर,कमल सुमन , शुभम सैनी ,अंकित जैन सहित कई मौजूद रहे।