BUDAUN SHIKHAR

दातागंज (बदायूँ)

रिपोर्ट अभिषेक वर्मा

 


पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है कोरोना कोरोना वायरस की जंग में फरिश्ता बने हुए हैं, दूल्हे हसन अंसारीसंकट में जहां आम जनमानस परेशान है तो वही तहसील दातागंज के मोहल्ला अरेला निवासी दूल्हे हसन अंसारी पुत्र अब्दुल हसन अंसारी ने गरीबों की सहायता करने के लिए रमजान के पवित्र महीने में रोजा इफ्तार के लिए बगैर मुनाफा के खाद्य सामान जैसे चीनी , बेसन , आटा, सरसों का तेल , सिमैया , ब्रेड , केला फल आदि उपलब्ध करा रहे है। दूल्हे हसन अंसारी द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सामान बगैर मुनाफा के विक्रय करने से काफी दूर-दूर के लोग का सामान लेने आ रहे हैं, साथ ही दूल्हे हसन अंसारी का कहना है जो भी सामान लेने आए मास्क लगा कर आए , सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने पर ही खाद्य सामान दिया जाएगा। साथ ही प्रशासन के दिए निर्धारित समय पर ही सामान विक्रय किया जाएगा ।कोरोना संकट पर दूल्हे हसन के इस नेक कार्य की लोगों में जबरदस्त प्रशंसा के साथ साथ चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *