BUDAUN SHIKHAR
दातागंज -बदायूँ
रिपोर्ट -अभिषेक वर्मा
दातागंज बेला ड़ाडी रोड आर जी सन राइज पबिल्क स्कूल ने कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर प्रबंध तन्त्र ने स्कूल के बच्चो की तिमाही फीस न लेने का निर्णय लिया है।मंगलवार को स्कूल मे प्रबंध समिति की हुई बैठक मे प्रबंधक श्रीमती अनुपम पत्नी श्रृषिराज पांडे ने घोषणा की है कि कोरोना माहमारी को लेकर इस शैक्षिक सत्र की तिमाही अप्रैल,मई,जून की फीस बच्चो से नही ली जायेगी। फीस माफी की सूचना अभिभावको व प्रशासनिक अधिकारियो को दे दी गई है।स्कूल प्रबंध तंत्र सराहनीय कार्य के लिए बधाई का पात्र है।