महामारी काल में कोविड-19 हेल्प सेंटर के संस्थापक समाजसेवी हाजी रईस अहमद की कोरोना वॉरियर्स टीम-11 को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आगाज संस्था के अध्यक्ष आमिर सुल्तानी की मौजूदगी में इस अवसर पर नितिन गुप्ता ने कहा कोरोना महामारी काल में कोरोना मरीजों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए कोरोना वॉरियर्स टीम-11 की हेड नाजली खान व सोहेल सैफी को सम्मानित किया समाज के साभ्रांत लोगों को पूरी टीम की हौसला अफजाई के लिए आगे आना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *