BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
संवाददाता – अभिषेक वर्मा
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से तमाम गतिविधियां लगभग ठप हो गई हैं कोविड-19 का कहर जारी है तो वही बदायूं जिले नगर दातागंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कुमार वर्मा लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही कोरोना के खिलाफ जंग में कूद पड़े हैं जिनकी लॉकडाउन -4 में कोरोना के विरुद्ध जंग जारी है। सुनील कुमार वर्मा ने प्रतिदिन हजारों जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट सैनिटाइजर , मास्क , साबुन वितरण करके सुबह से लेकर शाम तक लोगों की सेवा को ही अपना लक्ष्य बना लिया है।सुनील कुमार वर्मा ने लॉक डाउन के दूसरे दिन से जरूरतमंदों की मदद की मुहिम की शुरुआत करके सबसे पहले अपने घरों में हजारों जरूरतमंदो के लिए खुद खाना बनाकर अलग-अलग इलाकों में निकलकर जहां भी कोई जरूरतमंद इन्हें भूखा दिखा उन्हें खाना खिलाया। वही सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना संकट में एक नई पहल करते हुए तालाब में मछलियों को छोड़ा। सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक हर प्राणी में खुद भगवान बसते है ऐसे में जरूरतमंदों को खाना खिलाना किसी भी प्रकार की सेवा करना भगवान की सेवा करने से कम नहीं है। सुनील कुमार वर्मा का मानना है दुनिया में आए कोरोना जैसे बड़े संकट में जरूरतमंदों की सेवा करने की हर किसी की जिम्मेदारी बनती है मानव होने के नाते जब तक हम एक दूसरे के दुख दर्द के साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी जब तक सेवा भाव का जीवन में पर्याप्त स्थान नहीं दिया जाएगा तब तक आत्योन्नति का कार्य प्रशस्त नही हो सकता। वही लोगो ने कहा कि सुनील कुमार वर्मा देश मे फैले कोरोना संकट के बीच जिस तरीके से समाजसेवा में जुटे है जो सराहनीय के साथ-साथ प्रशंसनीय हैं