बदायूँ शिखर
बदायूँ: 12 जुलाई। आयुक्त बरेली मण्डल बरेली एवं जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ रविवार को उझानी स्थित कोविड-19 लेवल-1 हाॅस्पीटल पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नोडल अधिकारी ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति से वीडियो काॅल करके एल-1 की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। पाॅजीटिव व्यक्ति ने नोडल अधिकारी को बताया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। समय से नाश्ता, भोजन, पेयजल व दवा मिल रही है, चिकित्सक नियमित रूप से देखने आते हैं, शौचालयों की स्थिति भी साफ-सुथरी है। साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था है। उन्होंने चिकित्सकों से भी जाना किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। चिकित्सकों ने कहा कि सब ठीक चल रहा है कोई समस्या नहीं है।
नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि एल-1 में वाईफाई लगवाएं, जिससे वह अपने निकटजनों से वीडियोकाॅल कर सम्पर्क बनाए रखें एवं मरीजों का मनोरंजन भी होता रहे। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, सुबह-शाम परिसर को सैनिटाइज़ किया जाए।