कोविड-19 के भर्ती मरीजों की सहायता के लिए डॉ0 राममिलन  नोडल अधिकारी नियुक्त

बदायूँ ।जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के भर्ती मरीजों को उनके परिवारजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से हाल-चाल जानने के लिए वीडियो कॉल की व्यवस्था की जाए जिससे परिवार जन अपने मरीज को देख सके और बात कर सकते। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के भर्ती मरीजों की सहायता के लिए डॉ0 राममिलन को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 8707203874,9452661084 है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24×7 घंटा तक सक्रिय रहेगा जिसका मोबाइल नंबर 8936986666 है। कंट्रोल रूम में चिकित्सकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है। मेडिकल कॉलेज में कोविड़-19 मरीजों के लिए पर्याप्त बेडों की व्यवस्था उपलब्ध है।

डीएम ने कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए कोविड अस्पतालों में आक्सीजन के सिलेण्डर पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आॅक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई करने वालों को निर्देश दिए है कोविड मरीजों के उपयोगाार्थ समुचित मात्रा में आॅक्सीजन सिलेण्डर रखें जिससे कि आॅक्सीजन की आवश्यकता पडने पर तत्काल आॅक्सीजन उपलब्ध करायी जा सके। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता के साथ ही वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी लाई जाए।

उन्होने कहा कि आॅक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की किसी भी स्तर पर कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड वार्ड में प्रतिदिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के भोजन निर्धारित मानक के अनुरूप ही मिलें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक प्रतिदिन कोविड वार्ड में मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी भी लें। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन वाले मरीजों से प्रतिदिन सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की जाए। उन्होने कहा कि अस्पताल स्टाफ के साथ ही फील्ड में तैनात कर्मी भी मास्क और हैण्ड गलब्स का शत-प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि कोविड मरीजों की जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *