BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
10 फरवरी 2020,
उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के BDO(खंड ववकास अधिकारी) श्री राम सागर यादव और बिनावर गांव के प्रधान श्री रविंद्र चौहान की उपस्थिति में समाज सेवी संस्थान आरोह फाउंडेशन ने एचडीएफसी बैंक के अंतर्गत
सामाजिक कार्य”परिवर्तन ” के अंतर्गत बिनावर गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का उद्घाटन किया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य घर कचरा इक्कठा करने के आलावा सूखा एवं गीले कचरे को अलग कर, गांव में स्वच्छता बनाये रखने
में सहायता करना होगा ।

“सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट” कार्यक्रम के अंतर्गत बिनावर गांव में हरे और सूखे कचरे के अलग अलग कचरा पेटिंया, सफाई कर्मचारी को कचरा संचाई रिक्शा एवं घर घर से उठाये गए कचरे को जैवक, पुनावृत , सूखा एवं गीला कचरे के आधार पर अलग कर सामुदायिक कचरा घर का प्रबंधन किया गया है।
आरोह फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक द्वारा सामाजिक परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरप्रदेश के जिलों और गावो में
समग्र विकास के लिए कार्यरत है और विकास ब सफलता के नए आयाम बना रही है। बदायूँ जिले में आरोह फाउंडेशन ने इसके अतिरिक्त दो और गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रबंध किया है।
कार्यक्रम के समापन पर BDO (खंड विकास अधिकारी) श्री राम सागर यादव ने कहा “रासायनिक खान-पान, प्रदूषित
हवा एवं अथवा जीवन शैली के कारण अकाल मृत्यु, रोग ग्रसित जिन्दगी हो गई है। प्राकृतिक एवं जीवन इसका एक सरल उपाय है अपने शरीर के साथ-साथ प्राकृतिक पर्यावरण संतुलन के लिए भी एक वरदान है। हम आरोह फाउंडेशन द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की है एवं आश्वाशन देिेया है कि भववष्य में भी
ऐसे कार्यो में प्रशासन यथा संभव सहयोग करता रहेगा । कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक से SLI श्री देशराज सिंह भी मौजूद रहे।


