जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : श्री खाटू श्याम तृतीय पालकी भव्य निशान यात्रा सोमवार को गौरी शंकर मंदिर मंडी समिति से निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम जी का जय जयकार करते हुए भाग लिया।
निशान यात्रा जिलाधिकारी आवास से संतोष सिंह चौराहा, ओवर ब्रिज , पुलिस लाइन्स, होते हुए कचहरी से लालपुल होते हुए जजपुरा खाटू श्याम मंदिर उझानी रोड पहुंचकर संपन्न हुई। सुबह गौरी शंकर मन्दिर पर सैकड़ों श्रद्धालु निशान (ध्वजा) यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच गए। यहां श्रद्धालुओं ने नारियल बंधा हुआ निशान को धारण किया।

मुख्य ध्वज को राजकीय ठेकेदार नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने उठाया।

गौरी शंकर मन्दिर से हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश वर्मा , भाजपा नेता अशोक कुमार शर्मा, नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन दीपमाला गोयल ,उसहैत नगर पंचायत अध्यक्षा सैनरा वैश्य,भाजपा क्षेत्रीय मंत्री रजनी मिश्रा, संजीव सक्सेना आदि की अगुवाई में सभी श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर होकर निशान हाथ में लिए आगे बढ़ते चले गए और करीब सात किलोमीटर की दूरी तय कर जजपुरा खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचे जहां पर श्री खाटू श्याम की आरती कर निशान अर्पित किए गए। निशान यात्रा का संचालन अर्जुन शर्मा ने किया ।राजकीय ठेकेदार नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा प्रत्येक एकादशी को निकली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *