BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ : 15 अक्टूबर

मंगलवार को कछला स्थित गंगा भागीरथ घाट पर सांसद संघमित्रा मौर्य, जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने भारत सरकार द्वारा आई टीम गंगा एक्सपीडिशन 2019 के कार्यक्रमों का अवलोकन किया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गान, गंगा संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता से सम्बंधित लघु नाटिका व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। कवियों द्वारा माँ गंगा की महत्वता एवं स्वच्छता के सम्बंध में काव्यपाठ एवं गंगा आरती के सम्बंध में दृश्य श्रव्य कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। गंगा स्वच्छता अभियान को प्रारंभ करने व कछला घाट पर भागीरथ मंदिर की स्थापना करने वाले स्वामी त्रिदंडी महाराज का उद्बोदन किया गया।

गंगा एक्सपीडिशन दल के कार्यकारी निदेशक राजीव किशोर द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। अभियान दल के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी ने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर विंग कमाण्डर परमवीर सिंह, स्क्वाड्रन लीडर दीप्ति बी कोस्ठी, सर्जेन्ट श्रीहरि सरिपल्ली एवं सर्जेन्ट जॉनी वी जे, पी.ओ. विकेस कुमार इण्डियन नेवी, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार देवेन्द्र सिंह, करपोरल अमरेन्द्र वत्स, विकी टोकस, एनडीआरएफ के सदस्यगण, ऑफिसर एवं सिपाही, राष्ट्रीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के सदस्यगण, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टाक्सिकोलोजी रिसर्च लखनऊ के सदस्यगण, राष्ट्रीय एवं राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *