BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

रिपोर्ट-अतुल कुमार

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा जब भी हमारी यूनियन धरना प्रदर्शन या ज्ञापन देती है तो हर बार कह जिला गन्ना अधिकारी केवल आश्वासन देने का ही काम करता है अब हमें आश्वासन नहीं चाहिए हमें हमारा हक चाहिए अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला गन्ना अधिकारी किसानों का भुगतान क्यों नहीं करा पा रहा है क्या कारण है 27 जुलाई 2019 को यदु शुगर मिल मालिक पर f.i.r. होने के बाद भी प्रशासन मौन है एक तरफ योगी जी कहते हैं किसानों को दुखी और नाराज नहीं देखना चाहते उनके सपनों को भी रोकने का काम यह अधिकारी कर रहे हैं जिला गन्ना अधिकारी केवल रुपए लेकर काम करने का काम कर रहा है क्योंकि जब यदु शुगर मिल ने किसानों का पैसा नहीं दिया तो उसको पिछली बार से भी जादा गन्ना सेंटर बनाने का काम किया है जब किसानों ने यदु शुगर मिल के लिए प्रस्ताव ही नहीं दिए तो उसके सेंटर कैसे हो गए क्या जिला गन्ना अधिकारी ने मोटी रकम ली है सेंट्रल बनवाने के लिए अंकित राठौर ने कहा अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो किसान सड़कों पर जाम लगाने को मजबूर हो जाएंगे इसके बाद जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा हम 2 दिन का समय देते हैं अगर तो दिन में हमारा सुधार नहीं हुआ अगर हमारा भुगतान नहीं हुआ जल्द ही चक्का जाम करेंगे क्या कारण है 1 वर्ष का भुगतान अभी तक नहीं हुआ कहां गई शुगर मिल से चीनी हर महीने शुगर मिल का निर्धारित कोटा होता है उसके हिसाब से चीनी उठती है क्या 1 वर्ष में बिल्कुल चीनी नहीं बिकी फिर क्या किया 1 वर्ष की चीनी का इन सब में जिला गन्ना अधिकारी लिप्त है मोटी रकम लेकर इसने सारी चीनी बिकवा ने का काम किया है और मोटी रकम लेकर केवल आश्वासन देने का काम कर रहा है ऐसे जिला गन्ना अधिकारी के प्रति कठोर कार्रवाई की जाए और इसे तुरंत अपने पद से इस्तीफा देने का भी काम कराया जाए इस मौके पर उपस्थित किसान भाई केंद्र सिंह पटेल देवेंद्र सिंह ब्रहम प्रकाश अतुल कुमार विक्रम सिंह सुरजीत कुमार ललित कुमार दिनेश सिंह वीर बहादुर लाल वीरेंद्र प्रताप आलोक पटेल हरेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह पटेल दुष्यंत सिंह संजीव कुमार कन्हैया लाल आदि किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *